खेट- कौतिकम व् चमत्कार चिंतामणि (एक तुलनात्मक अध्ययन ) अब्दुल रहीम खानखाना के फलित ज्योतिष ग्रन्थ - खेट कौतुकेम " जो एक दुर्लभ ग्रन्थ है, की सर्वश्रेष्ठ टीका है l...
प्रश्न फल निर्णय
ज्योतिष शास्त्र के तीन प्रमुख अंगो में प्रश्न मार्ग शास्त्र को भी, महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है i जिन व्यक्तियों के अपने जन्मस्थान, जन्मसमय अथवा जन्मतिथि का ठीक से ज्ञान नहीं है, उनके वर्तमान, भूत एवं भविष्य का फलकथन इस शास्त्र द्वारा सफलतापूर्वक किया जा सकता है I इसके अलावा अनेक महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर अधिक सूक्ष्मता के साथ प्रश्न शास्त्र के माध्यम से ही दिए जा सकते है I
प्रस्तुत ग्रन्थ 'प्रश्न फल निर्णय' प्रश्न शास्त्र पर आधारित है I इसमें यात्रा, धनसम्पत्ति, शिक्षा , संतान , रोग , विवाह, वर्षा, आयु और मृत्यु, तेजी-मंदी, आजीविका तथा भाग्योदय आदि विविध प्रकरणों पर अनेक प्रश्नों का फलकथन किया गया है I साथ ही प्रश्नकुंडली निर्माण, स्वर, शकुन, एवं चेष्टाओं की विस्तृत जानकारी, ताजिक शास्त्र के सहमो का प्रयोग, सर्वतोभद्र चक्रादि तथा शांति प्रकरण का भी इसमें समावेश है I
प्रश्न ज्योतिष के सन्दर्भ में 'गागर में सागर ' है यह ग्रन्थ I
शुक्र पूर्णत: सांसारिक ग्रह है l यह राजसिक, सर्वगुण सम्पन्न तथा समर्थवान है l शुक्र से भाग्य, कामना और इच्छा आदि भावो की अभिव्यक्ति होती है l इसमें काव्यात्मक और...