No Products in the Cart
Call Us: +91 99581 38227
From 10:00 AM to 7:00 PM (Monday - Saturday)
साँच साँच सो साँच संत मत -9
लोग धर्म के नाम पर सिद्धांतो की बात करते है I जबकि धर्म का सिद्धांतो से कोई संबंध नहीं है I धर्म का मत से कोई संबंध नहीं है I जो अनुभव से गुजरा उसकी बात और होती है I उसमे सुंगंध होती है सत्य की, प्रमाणिकता की I सतनाम ही केवल सत्य है I
धर्म के नाम पर बहुत बहस चलती है I तर्क चलते है I लोग बुद्धि से समझना चाहते है परमात्मा को I इस कारण परमात्मा समझ में नहीं आता I
जो भी तुम सुनते हो, जो भी तुम पढ़ते हो, उस पर ऐतवार मत करना I ऐतवार करना अपने अनुभव पर I अपने निराकार में, ध्यान में, सुमिरन में, समाधि में जो तुम्हारा अनुभव होता है, निर्विचार स्थिति में जो तुम जानते हो, वही तुम्हारा ज्ञान है I सविचार स्थिति में जो तुम जानते हो, वह जानकारी तो हो सकती है,नॉलिज तो हो सकती है, ज्ञान नहीं है I अनुभव पर भरोसा करो I
संत मत का नवम भाग 'साँच साँच सो साँच' साधको के लिये इन प्रवचनों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है I सद्गुरु ने स्वयं इनका पुनः संपादन एवं संशोधन किया है I