No Products in the Cart
Call Us: +91 99581 38227
From 10:00 AM to 7:00 PM (Monday - Saturday)
Ram Naam Janyo Nahi [Hindi] by
Publisher: Oshodhara
राम नाम जान्यो नही
राम नाम के तीन आयाम है i एक नाम है, जो वर्णो में लिखा जाता है i जैसे र आ म i ये शुरू की बात है i जैसे बच्चे क से कटहल पढ़ते है i ह से हल पढ़ते है तो बच्चो के लिए ठीक है वर्णात्मक राम i ये प्रारम्भिक है i दूसरा क्या है ?
ध्वन्यात्मक, ध्वनि हो रही है i राम धुन हो रही है i सदा हो रही है i तुम्हारी साँसों में हो रही है i साँस - साँस से राम पैदा हो रहा है i और तीसरा श्रवणात्मक i अब साँसों के पार चली गई बात i पहला राम तुम बोल कर कहते हो, जो वर्णो में लिखा जाता है i दूसरा राम बोल कर नहीं, साँसों में बसी हुई है जो ध्वनि और तीसरा राम साँसों के भी पार है i श्रवणात्मक है i पूरा अस्तित्व उस राम से गूंज रहा है i
'विविध शब्द अनुभव अगम तुलसी कहहि प्रवीन i '
ये जो शब्द है, राम नाम है, इसको इन तीन विधियों से तुम जान सकते हो i लेकिन कितना भी जानो वह अजाना रह जाता है, अगम रह जाता है i
ज्ञानी लोग ऐसा कहते है कि जान तो सकते हो, लेकिन पूरा नहीं जान सकते i कितना भी जानो i कुछ जानने को बाकि रह जाता है i