दशा परिवर्तन Author- KN Rao
समय कब करवट बदल ले, कहा नहीं जा सकता l समय के प्रवाह के साथ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आते है चाहे कोई उन पर ध्यान दे या न दे l कुछ बदलाव तुरंत समझ में आ जाते है और इतनी गहराई से उनका बोध होता है कि आजीवन स्मरण रहता है जबकि कुछ ऐसे गहरे मनोवैज्ञानिक परिवर्तन होते है जो किसी भी व्यक्ति को जीवन में क्रांति ला देते है l यह परिवर्तन कैसे, क्यों और कब होते है, इसे हम कुंडली में वर्तमान महादशा / अन्तर्दशा के सन्दर्भ में ग्रहो की स्थिति -दृष्टि - युति तथा योगो के माध्यम से बता सकते है l
सामान्यत: महादशा परिवर्तन एक मील का पत्थर है जिसे दशा - छिद्र कहते है I कुछ ज्योतिषी दशा - छिद्र को नकारात्मक और भयावह परिवर्तन के रूप में चित्रित करते है I वस्तुत: यह परिवर्तन जीवन में आने वाला एक वदलाव मात्र है I
इस पृष्ठभूमि में दशा - परिवर्तन के इस अध्ययन का उद्देश्य सूक्ष्म ज्योतिषीय विश्लेषण और सटीक भविष्य कथन में हमारी सहायता करना है I