No Products in the Cart
Call Us: +91 99581 38227
From 10:00 AM to 7:00 PM (Monday - Saturday)
मनोचिकित्सक डॉ. ब्रायन वाईस 13 महीनों से अपनी एक युवा मरीज़ कैथरीन का उपघार कर रहे थे । कैथरीन बार- बार दिखाई देने वाले बुरे सपनो और गंभीर बेचैनी के दौरों का शिकार धी । जब उस पर पारंपरिक मनोचिकित्सा पद्धति असफल हो गई , तो डॉ वाइस सम्मोहन की और मुड़े और इसके बाद, जब कैथरीन ने अपने पुराने जीवनकालों के सदमों को दोहराया तो सामने आए खुलासे अचंभित और संशय पैदा करने वाले थे । आगे चलकर ये खुलासे ही उसकी समस्याओं के हल बने । डॉ वाइस का संशय तब दूर हो गया जब कैथरीन डॉ जन्मो के बीच की अवस्था से मिलने वाले संदेशों की वाहक बनी । हन संदेशो में उनके अपने जीवन के बारे में भी
आश्चर्यजनक खुलासे थे । कैथरीन उन अति-विकसित आत्माओं की वाहक बनी जिन्हें मास्टर्स या देवात्माओं का भी देबात्माओं का नाम दिया गया 1 कैथरीन ने जीबन और मृत्यु के कई रहस्यों पर से पर्दा उठाया ।
इस अचंभित कर देने वाले प्रकरण ने कैथरीन और डा. वाइस दोनो के जीवन को नाटकीय रूप से बदल कर रख दिया और मन के रहस्यों कै बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की, साथ ही साथ मृत्यु के बाद जीवन की निरतरता और हमारे वर्तमान व्यवहार पर पूर्वजन्म कें अनुभवों के प्रभाव को भी बताया ।
डॉ ब्रायन वाइस एक मनोचिकित्सक हैं जो मियामी, फ्लोरिडा में रहते एवं प्रैक्टिस क़रते हैं । वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी और येल मेडिकल स्कूल से ग्रेजुष्टट हैं और मियामी के माउंट सिनाई मेडिकल सेंटर के मनोचिकित्सा विभाग के पूर्व प्रमुख रह चुकें हैं । डॉ वाइस अंतर्राष्टीय ख्याति प्राप्त पुस्तको "मैनी लाइव्स मैनी मास्टर्स ' , " थ्रू टाइम्स इनटू हीलिंग " ओनली लव इस रियल ' ‘सेम सोल मैनी बॉडीज ' और 'मेसेजेस फ्रॉम द मास्टर्स " के लेखक कै रुप में भी प्रसिद्ध हैं ।