Mushkelen Hamesha Haarti Hain Sangharsh Karne Waale Hamesha Jeette Hain( Hindi )
सफल लोगो का रहस्य क्या है ? आखिर वे मुशिकलों को कैसे हरा देते है, जबकि बाकी लोग उनके सामने हार जाते है ? वे आसमान में कैसे उड़ पाते है, जबकि दूसरे डुब जाते है ?
रोबर्ट शुलर के अनुसार, जितने और हारने वालो के बीच सिर्फ ' सम्भावना पूर्ण चिंतन ' का फर्क होता है I जितने वाले सपने देखने क़ी हिम्म्त करते है I वे उनके प्रति संकल्पवान होते है I वे कोशिश करने का जोखिम लेते है I उन्हे विशवास होता है क़ि सफलता संयोग से नहीं, मेहनत और लगन से मिलती है I ' वे समझते है क़ि असफलता सिर्फ एक घटना है और एक बार असफल होने का मतलब हमेशा के लिये असफल होना नहीं है I वे कभी मैदान नहीं छोड़ते I
इस अंतराष्ट्रीय बेस्टसेलर में डॉ. रोबर्ट शुलर ' संभावनापूर्ण चिंतन ' के अपने दर्शन को सफलता क़ी कार्ययोजना का रूप देते है और यह बताते है कि किस तरह आपके सपनो को हकीकत में, असफलताओ को अवसरों में और छोटी सफलताओ को बड़ी सफलताओं में बदला जाये I