यु तो ज्योतिष विज्ञानं पर अनेक ग्रन्थ प्रकाशित हो चुके है और हो रहे है, परन्तु उनकी प्रमाणिकता सदा ही संदिग्ध रही है. प्रस्तुत पुस्तक अब तक प्रकाशित पुस्तकों से है कर लिखी गयी है तथा पूर्णतः प्रमाणिक एवं विश्वसनीय है. लेखक ने इस पुस्तक में अनेक ऐसे तथ्य उजागर किये है, जिन्हे जानकर बड़े-बड़े ज्योतिष भी दांतों टेल उगली दबा लेंगे . रेखाचित्रों की सहायता से उन्होंने अनेक प्रकार की ज्योतिष्य गणनाओं और गणितीय क्रियाओं को नवीन विधियों, सूत्रों एवं प्रक्रियाओं द्वारा इस प्रकार स्पष्ट किया है कि पुस्तक ज्योतिष प्रेमियों के साथ -साथ बड़े -बड़े ज्योतिषियों के लिए, भी वैज्ञानिक आधार सिद्ध होगी इस ग्रन्थ में पूर्ववर्ती एवं परवर्ती ज्योतिष शास्त्रियों के द्वारा प्रतिपादित सिद्दांतो व तर्कों का आधुनिक करण करते हुए जो स्पष्टीकरण किया गया है, वह ज्योतिष प्रेमियों के लिए अतयन्त उपयोगी है.
इस पुस्तक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें जन्मपत्री बनाने कि भारतीय पद्धति के साथ-साथ पाश्चात्य पद्धति भी दी गयी है, जो आधुनिक युग में कंप्यूटर ज्योतिष में प्रत्युक्त होती है. इसके साथ ही तात्कालिक संदर्भ हेतु विभिन्न सारणिया प्रस्तुत करते हुए उ